लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते ड्यूटी कर रहे पंजाब पुलिस कर्मी की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के एएसआई चरणजीत सिंह कुछ देर पहले दकोहा फाटक (बडिंग गेट) के सामने ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई चरणजीत अचानक सड़क पर गिर गए। जिसके बाद ट्रैफिक कर्मियों और लोगों की मदद से एएसआई चरणजीत को जोहल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया गया। एएसआई की ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है। वहीं एएसआई की मौत की खबर सुनते ही परिवार व पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है।