जालंधर: कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक लाडी शेरोवालिया की इनोवा कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामकिशन गांव थिंडा के रूप में हुई है, जबकि प्रकाश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। दरअसल, विधायक की कार की टक्कर स्कूटर से टकरा गई। ये हादसा बंगा फगवाड़ा रोड पर हुआ है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि इस भयानक हादसे में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। हालांकि सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक्टिवा सवार की गलती थी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।