JALANDHAR : जहा कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले बड़े बड़े दिग्गज पूर्व मंत्री वेरका, सिद्धू, कांगड़ और जोसन कांग्रेस में वापस लौटे आए है, वही दूसरी तरफ पंजाब सरकार की ओर से फगवाड़ा सहित अमृतसर जालंधर पटियाला व लुधियाना के नगर निगम चुनाव 15 नवंबर तक करवाने का नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी पार्टियों मे हलचल शुरू हो गयी । वहीं सरकार के इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं भाजपा कांग्रेस आप नेता दिनभर अपने समर्थकों के साथ बैठकें करते रहे। लेकिन शनिवार का दिन चढ़ते ही कांग्रेस पार्टी को जोर का झटका लगा जब कांग्रेस के कई पार्षदों ने आज आम आदमी पार्टी का धमन थाम लिया। आम आदमी पार्टी से सांसद सुशिल रिंकू व निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कांग्रेस का के खेमे में फिर से एक बार सेंधमारी करते हुए जालंधर के पार्षद ,दीपक शारदा ,मनमोहन राजू ,देसराज जस्सल ,बालकृष्ण बाली,ओमप्रकाश ओमी व अन्य कई नेताओ को पार्टी मे शामिल करवाया।
सब ठाकुर जी कृपा से हुआ :दीपक शारदा
कभी कांग्रेस नार्थ हलके के विधायक हेनरी खेमे मे रहने वाले तेज तरार युवा नेता व पार्षद दीपक शारदा आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा की सब ठाकुर जी की कृपा से हुआ जो हुआ अब टाइम आ चूका था कांग्रेस को अलविदा कहने का तो कह दिया।
कांग्रेस की मीटिंग अटेंड कर हुए आप में हुए शामिल : मनु वड़िंग
कांग्रेस के तेजतर्रार नेता मनोज मन्नू वड़िंग ने शनिवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का का दमन थाम लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी भी कांग्रेस की सीट से पार्षद रही । हैरानी वाली बात तो यह है कांग्रेस जिला वाईस प्रधान मनु वड़िंग शुक्रवार शाम को कांग्रेस भवन मे पार्टी के हक़ मे खडें हो आम आदमी पार्टी द्वारा की गई वार्ड बंदी की निंदा करते दिखाई दे रहे थे रातो रात ऐसा क्या हुआ की शनिवार सुबह होते ही आम आदमी पार्टी का झाडू थाम लिया।
वोटर और सपोर्टर के कहने से थामा आप का दामन :मनमोहन राजू
जब इस बारे मे कांग्रेस सरकार में पार्षद रह चुके मनमोहन राजू से बात की गई तो उन्होने कहा की मेरे वोटर और सपोर्टर का कहना है की आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और लोग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कामो से काफी खुश है, बिजली के बिल माफ़ होने के बाद गली मोहल्ले मे क्लिनिक खुलने के बाद लोगो मे आम आदमी पार्टी की तरफ से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिस वजह से उन्होने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया
अभी मेरे पास लिखित लिखित रूप में नहीं आया : राजिंदर बेरी
बाउ जी की नाम से महशूर जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा को आम आदमी पार्टी मे शामिल होने की अफवाहों पर अभी विराम लगा भी नहीं था तभी राजा को कांग्रेस पार्टी से निकले जाने को लेकर शहर मे अफवाहे उड़नी शुरू हो गई जब इस बाबत सेंट्रल हलके के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी से बात की गई तो उन्होने कहा की अभी इस बारे मे मुझे पता नही और ना ही मेरे पास हाईकमान की तरफ से लिखित रूप में नहीं आया।