आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जल्द कर सकती है पुलिस खुलासा
PRO JALANDHAR : जालंधर के गांव भुजोवाल में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। जालंधर देहात के थाना पतारा के अधीन आते इलाके में मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविंद्र भुल्लर समेत पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।आरोप है कि मां-बेटी की हत्या उनके एन.आर.आई.दामाद ने कराई है। पुलिस ने हर एंगल पर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह देहात के थाना पतारा के अंतर्गत आते भुजोवाल गांव के पास अमर कालोनीं में आज सुबह घर पर बैठी मां और उसकी बेटी की दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृर्तको की पहचान माता रंजीत कौर उम्र 58 गुरप्रीत कौर उम्र 33 साल के रूप मे हुई है। वही दूसरी तरफ मृतका के पति ने बताया कि हमलावरों ने हत्या के बाद उसकी पत्नी के शरीर को आग लगाकर जला दिया। वहीं वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवारों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति ने चेहरे पर रूमाल बांधा हुआ है, जबकि दूसरा सिख युवक है। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें तैयार कर आरोपियों की तालाश में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रेस वार्ता कर खुलासा कर सकती है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए मृतका के पति जगतार सिंह ने बताया कि वह आज सुबह अपने करीबी रिश्तेदार के घर गए थे। इसी दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा है की हमला अमेरिका में रहने वाले उनके दामाद ने करवाया है और इस संबंध में पतारा थाने की पुलिस को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण आज हमलावर ने उनके घर पर हमला कर दिया। मेरी पत्नी और बेटी पर हमला कर मार डाला।