जालंधर: महानगर में लगातार गोलिया चलने के मामले सामने आ रहे हैं कभी बेटे द्वारा अपने पुरे परिवार को गोलिया मारकर खत्म करने का मामला उसके दो दिन बाद ही के लांबड़ा में भी दो पक्षों में गोलियां चलने का मामला सामने आया था। जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे। वहीनेक नया मामला फिल्लौर से सामने आया है। जहां फिल्लौर के नजदीक गांव नगर में मनी चेंजर की दुकान में लुटेरे घूस गए।
बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से 2 बाइक सवार लुटेरे आए और पिस्तौल के बल पर दुकान से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दुकानदार पर गोलियां चलाई। वहीं दुकानदार ने भी दिलेरी दिखाते हुए लुटेरो को लुटेरों से भीड़ गए तभी लुटेरे वहां से खाली हाथ ही वहां से भागते हुए दिखाई दिए