दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान सुशील, पत्नी अनुराधा, बेटी अदिति (6) के रूप में हुई है। वहीं चाकू लगने से घायल बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशील डीएमआरसी में डिपो मैनेजर था। वह कर्जों के बोझ तले दब गया था और यही वजह है कि उसने पत्नी और बेटी की हत्या करके खुदकुशी कर ली। उसने अपने बेटे की भी हत्या करनी चाही थी लेकिन वह बच गया, हालांकि वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी। शाहदरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके का मुआयना कर रही है और उसे सुसाइड नोट भी मिला है।