जालंधर 18 नवंबर
अमर शहीद लाला लाजपत राय कामे 95वें शहीदी दिवस आज स्थानीय गुलाब देवी अस्पताल में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह व जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू शामिल हुए।
रिंकू ने कहा कि अमर शहीद लाला लाजपत राय की शहादत ने पंजाब के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी थी। इसके बाद देशभर का युवा आक्रोशित होकर इकट्ठा हुआ और इस लड़ाई को और बल मिला। उन्होंने कहा कि देशवासी लाला लाजपत राय की शहादत और उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकते।
इस्लामपुर गुलाब देवी अस्पताल में नए आयुर्वेदिक बैंक का उद्घाटन किया साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में गुलाब देवी अस्पताल की तरफ से दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में सफलता के नई इबारतें लिख रहा है। उन्होंने कहा कि यहां लोगों को सस्ती और बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है जिसके चलते आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी तादाद में यहां इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ती व बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं देना मानवता की एक बड़ी सेवा है जो कि इस संस्थान की तरफ से बखूबी निभाई जा रही है।
उन्होंने अस्पताल में नहीं खुलने जा रहे आयुर्वेदिक बैंक की भी प्रशंसा की और कहा कि आयुर्वेद में लोगों का विश्वास पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गया है और इस पद्धति के माध्यम से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य समय मिल रही है। उन्होंने अस्पताल की तरफ से आयुर्वेदिक विंग की शुरुआत करने के फैसले को सराहा।