थाना आंठ के अंतर्गत आते पठानकोट बाईपास चौक के साथ लगते बीडीए एंक्लेव सोसाइटी में रविवार रात युवकों और एनआरआई के बीच झगड़ा हो गया, झगड़े के दौरान एनआरआई बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एनआरआई को हस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। चरणजीत सिंह चार हफ्ते पहले इंग्लैंड से पंजाब में अपने भांजे के साथ आया था। वही दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह व थाना आठ के प्रभारी सुखदेव सिंह पहुंचे, जिन्होंने मृतक के शब को कब्जे में लेकर सिविल हस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजना दिया। जांच अधिकारी एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा और लड़ाई में मौजूद युवकों के लिए पुलिस की तलाश में जुट गई है।