आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी अस्पतालों में सुधार लाने के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान सरकार द्वारा पंजाब के अस्पतालों में लोगों को स्वास्थ्य प्रति सेवाएं देने के लिए सभी प्रकार की दवाइयों का अस्पतालों में ही मुहैया करवाने का प्रबंध किया जा रहा है। मोहिंदर भगत ने कहा कि इससे लोगों का दवाईयों के लिए अस्पतालों के बाहर भटकना बंद होगा, क्योंकि इलाज के लिए दवाइयां अस्पताल के अंदर ही उपलब्ध होगी, उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड एक्स-रे जैसी सहूलियत भी सभी अस्पतालों के अंदर ही शुरू करने की व्यवस्था पंजाब सरकार द्वारा की जा रही है! भगत ने कहा कि जनता की सेवा करके भगवंत मान सरकार वचनबद्धता का सफल प्रमाण दे रही है । मोहिंदर भगत ने कहा कि पिछले दिनों होशियारपुर में पंजाब सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने को हरी झंडी दे दी है। सिविल अस्पताल मे जनता के लिए इंटीग्रेटेड पब्लिक लैब स्थापित की जायगी, अस्पताल मे 5 मंजिला 100 बिस्तर का क्रिटिकल केयर यूनिट (सी. सी. यू.) मान सरकार द्वारा जल्द स्थापित करने की समीक्षा की जा रही है! उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उन क्षेत्रों के लिए कार्य कर रही है जो पीछे रह गए थे। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलने से लोगों को और अधिक राहत मिलेगी!