आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एंव मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के इतिहास मे पहली बार किसी सरकार ने नागरिको के दुख दर्द को समझा है! यह आम चर्चा थी कि सरकारी दफ्तरों मे काम करवाने के लिए नागरिको को काम से छुट्टी करनी पड़ती थी! जिस से उनका नुकसान होता था और काम भी नहीं होता था! दलालों के भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान था और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे! लोगों को बेहद परेशानी होती थी! मोहिंदर भगत ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब की जनता की समस्या का बहुत अच्छा हल निकाला है! ‘मान सरकार आपके द्वार’ स्कीम जारी कर 42 सेवाए शुरू करके जनता की हर समस्या का हल निकाला है! इस स्कीम के लागू होने से जनता मे बहुत खुशी की लहर है और 2024 की 13 लोक सभा सीट आम आदमी पार्टी जीतेगी, आने वाले समय मे पंजाब की मान सरकार पंजाब की जनता के लिए और अच्छी स्कीमे ला रही है!