पंजाब के लुधियाना में देर रात विदेशी छात्रों की कार डिवाइडर से टकरा गई. युवक उत्पात मचा रहे थे. वरना हादसे के बाद कार में आग लग गई. विदेशी तो बाहर निकल गया लेकिन कार जलकर राख हो गई। हादसा फिरोजपुर रोड इयाली चौक चुंगी के पास हुआ। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन उसमें सवार युवक मौके से गायब मिला। कार में लगी आग तो बुझ गई लेकिन कार बुरी तरह जल गई। कार के इंजन से अचानक धमाका हुआ और बोनट से आग गाड़ी में फैल गई। चलती कार से छात्रों ने बाहर छलांगें लगाई।