जालंधर: थाना 4 की पुलिस ने मखदूमपुरा में दबिश देकर रंगे हाथों तस्कर को काबू किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्कर की स्कूटर की डिग्गी से शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोप सरेआम शराब की सप्लाई करता है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार बिट्टू निवासी मखदूमपुरा के रूप में हुई है।
इस दौरान लोगों ने आरोप लगाए है कि इसी तस्कर ने 22 तारीख को मोहल्ले के अन्य व्यक्तियों पर शराब तस्करी के आरोप लगाए थे। इस दौरान सुनील बिट्टू ने पुलिस को इसकी सूचना भी दी थी। लेकिन आज थाना 4 की पुलिस ने उक्त आरोपी को काबू कर लिया है। मौके से पुलिस ने स्कूटर की डिग्गी से 5 बोतल बरामद की है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को काबू करके थाने ले गई।