जालंधर: शाहकोट के कावां वाला पतन से बड़ी खबर आई है। जहां देर रात हाईटेक नाका लगाकर पुलिसकर्मी खड़े थे। इस दौरान नाके पर पुलिसकर्मी ने एक सफेद रंग की कर को रोकने का इशारा किया। लेकिन उक्त कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए ASI तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी और ASI को घसीटते हुए काफी देर तक अपने साथ घूमता रहा। घायल ASI की पहचान सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। नाके पर कुछ दूरी पर ASI सुरजीत डिवाइडर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि उक्त कर चालक और नियंत्रित होकर काफी देर तक कार के बोनट पर ASI को घूमा रहा है। जिसके बाद कार सवार मौक़े से फ़रार हो गया। घटना शाहकोट सतलुज दरिया के पास लगने वाले हाईटेक नाके ही है। पुलिस वाले की हालत भी गंभीर बताई जा रही है कार सवार की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने उक्त कार का नंबर नोट कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर थाना शाहकोट के SHO सुखजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए कार डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।