Jalandhar : दोस्त को बचाने आगे आए युवक की चाकू लगने से मौत, आठ माह पहले दुबई से लौटा था मानवदोस्त को बचाने आगे आए युवक की चाकू लगने से मौत, आठ माह पहले दुबई से लौटा था मानव जालंधर के कस्बा फिल्लौर के गांव भारसिंहपुरा में दो भाइयों ने युवक को रंजिशन चाकू मार दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक मानव निवासी गांव भंडेरा चार बहनों का इकलौता भाई था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जिस भारसिंहपुरा में ये मर्डर हुआ है, वह आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का गांव है। मानव चार साल दुबई में काम करने के बाद आठ महीने पहले ही गांव आया था। जानकारी के अनुसार गांव भंडेरा निवासी मानव अपने दोस्त अमित के साथ सोमवार देर शाम अपने घर से घूमने जाने के लिए निकला था। अमित और मानव दुबई में एक साथ ही काम करते थे। इसके चलते दोनों में काफी गहरी मित्रता थी। दोनों गांव भारसिंहपुरा में अपने दोस्त हरदीप कुमार से मिलने पहुंच गए। हरदीप सिंह को साथ लेकर तीनों एक ही बाइक से गांव से बाहर जाने के लिए निकल गए। पुलिस को दिए बयानों में अमित ने बताया कि गांव भारसिंहपुरा के जसबीर और पवन ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। हरदीप सिंह की दोनों आरोपी भाइयों के साथ बहस हुई। इतने में दोनों भाइयों ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया। हरदीप को मारने के लिए चाकू उठाया तो मानव दोस्त को बचाने के लिए आगे आया। इसी बीच चाकू मानव को लग गया। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों का हरदीप के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। इसी दुश्मनी के चलते सोमवार को हमला किया गया। मृतक मानव के परिवार ने पुलिस को बताया कि मानव को पहले भी फोन पर धमकियां मिल रही थी। परिवार ने पुलिस से उक्त नंबर ट्रेस करने का भी आग्रह किया गया है। घर का सारा खर्च मानव की कमाई से ही चलता था। पुलिस ने मानव के पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर दोनों भाइयों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।