श्री गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जालंधर की श्री गुरु रविदास मंदिर वेलफेयर सोसाइटी शू मार्किट बैंक कालोनी की तरफ से भी शोभा यात्रा का आयोजन किया इस दौरान शोभायात्रा का शुभारम्भ करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार राजू ने कहा की लोगों से गुरु की शिक्षाओं पर चलकर मानवता की भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया। सभी सभी भाईचारे के लोगो को मिल जुलकर रहना चाहिए इस मौक़े पर उनके साथ प्रधान रविंदर चौधरी,चेयरमैन राकेश सेठ,जनरल सेक्रेटरी सरवन आनंद, कैशियर संजीवन लाल , वाईस प्रधान राजू ,हन्नी ,रमन कुमार, सुरेश सेठ, महिंदरपाल,राजेश,सोनू भगत,दिनेश टिंकू,रविंदर रमन,रविंदर गुनी,राहुल,श्याम,बबलू व् अन्य शामिल हुए