World Hearing Day 2024- विश्व सुनवाई दिवस के मौके पर पटेल अस्पताल जलंधर में मुफ़्त चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया ।
जालंधर, 3 मार्च विश्व सुनवाई दिवस के मौके पर तिथि 02 मार्च 2024 को पटेल हस्पताल जालंधर द्वारा सुबह 09 से शाम 04 तक सुनवाई की समस्याओं सम्बन्धित मुफ़्त चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया |
इस कैम्प में चैकअप करवाने वाले मरीज़ों के कानों की मुफ़्त जांच, मुफ़्त हिअरिंग टैस्ट, और हिअरिंग एड्स पर विशेष रियात दी गई।
कैम्प में आये हुए 50 से अधिक मरीज़ों का चेक अप पटेल अस्पताल की डॉ रमनदीप कौर के द्वारा किया गया।
भारत में विश्व सेहत संगठन के अनुमान अनुसार, लगभग 63 मिलियन लोग सुनवाई की समस्या से पीडित हैं भारतीय जनसंख्या में इसका अंदाज़न अनुमान 6.3% है | जो बच्चे बचपन से सुन नहीं सकते उनका इलाज अब पटेल हस्पताल में संभव है |
कोकलियर इमपलांट एक बेहद कामयाब सर्ज़री है जो कि बोले मरीजों को सुनने और बोलने की शक्ति प्रदान कर सकता है | इस सर्ज़री में इलेक्ट्रोड इस्तेमाल किये जाते हैं जो कि कान के अंदरूनी हिस्से में इमपलांट किये जाते हैं यह सुनने वाली नब्ज़ (कोकलियर नब्ज़) को सुनने की शक्ति प्रदान करता है यह ऑपरेशन पंजाब के बहुत कम शहरों में उपलब्ध है परन्तु पटेल हस्पताल में इस का इलाज संभव है |