पंजाब का बजट राज्य मे विकास की गति को और तेज करेगा – मोहिंदर भगत
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए 2024, 25 बजट को जनता को समर्पित कहा| उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का बजट शिक्षा क्षेत्र, कृषि, खेल, समाज कल्याण की तरफ अहम कम है| उन्होंने कहा कि बजट हर क्षेत्र में बढ़ावा देने वाला है| स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 5264 करोड रुपए रखे गए हैं शिक्षा के लिए 12, 316 करोड रुपए का बजट रखा गया है यह बुनियादी सुविधाएं हैं जो आम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोगी होगी| उन्होंने कहा कि रंगला पंजाब बनाने की ओर यह पंजाब सरकार का अहम कदम है |यह बजट राज्य में विकास के लिए नए रास्ते खोलेगा | यह विकास मुखी बजट है जो हर क्षेत्र मे सहायक सिद्ध होगा | भगत ने कहा कि पंजाब में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ के आकड़े को पार कर गया | उन्होंने कहा कि कोई नया टैक्स लगाए बिना पंजाब के लोगों को सुविधाए देने का पंजाब सरकार का ये सफल प्रयास होगा |