AAP ने 5 मंत्रियों सहित पंजाब में उतारे 8 उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए पहली सूची जारी कर दी है। संसदीय चुनाव के लिए पांच मंत्रियों को अलग-अलग सीटों पर उतार दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर फिर से विश्वास जताया गया है। उन्हें जालंधर से टिकट दी गई है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहब से उतार बनाया गया है।