जालंधर वेस्ट हलके के विधायक हुए फेसबुक पेज पर लाइव और कहा की में आम आदमी पार्टी का सिपाही हु और आम आदमी पार्टी का ही रहुगा
16 मार्च : जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल ने लाइव होते हुए कहा की कुछ लोग मेरी प्रति अफवाह उड़ा रहे है मेरी बेनती है की अफवाहों से दूर रहे में अपने निजी काम से दिल्ली आता जाता रहता हु और शाम को जालंधर आ रहा हु। फेसबुक देख रहे सभी साथियो को बता दू की आम आदमी पार्टी का विधायक हु और आम आदमी पार्टी का ही रहुगा पार्टी जो मेरे प्रति जिम्मेदारी लगाती है में वो काम कर रहा हु जो लोग मजा ले रहे है या जो लोग न्यूज़ में मसाला लगा रहे है मेरी बेनती है की मेरा वर्शन या बाईट जरूर लगाए ऐसे न लगाया जाये जिसके चलते मेरे और हलके या साथियो को महसूस हो इन बातो का मे फिर से एक बार यही कह रहा हु जो लोग मजे ले रहे है वो लेते रहे आपको अगर किसी को बात करनी हो तो मुझसे बात कर ले लोगो का दिनवाद करते हुए अपनी बात को विराम देते हुए बोले की मे में आम आदमी पार्टी का सिपाही हु और उसी का रहुगा