चल रही पार्टी में पैसे माँगने पर हुआ हंगामा पार्टी में आए युवकों ने पैलेस में की तोडफोड, घटना CCTV कैमरों में कैद
महानगर के थाना दो के अंतर्गत आते प्रभाकर पैलेस में चल रही पार्टी के दौरान हंगामा हो गया। पार्टी में आए हुए युवक पैलेस में तोडफोड कर वहा से फरार हो गए और घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पैलेस के मैनेजर मोटू कपूर निवासी बस्ती शेख ने बताया कि उनके पैलेस में शादी का प्रोग्राम का था, जिसकी बुकिंग फीस पार्टी ने दे दी थी और जब उनसे बिजली का बिल मागा गया तो वह हगामा करने लगे और पार्टी में मौजूद युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और ऑफ़िस के शीशे भी तोड़ दिए। पीडित ने बताया कि हमले के दौरान वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया, जिसे घायल अवस्था में उसके साथियों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुचाया और थाना दो थी पुलिस को घटना के संबंधी सूचित किया।