Aam Aadmi Party candidate Pawan Kumar Tinu filed nomination papers.
जालंधरः आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू ने डीसी ऑफिस पहुंचकर नामांकन पत्र भरा भर दिया है। नामांकन भरने से पहले टीनू ने एक भव्य रोड शो निकाला। पहले तो चर्चा थी कि सीएम भगवंत सिंह मान रोड शो में शामिल होंगे, मगर किन्हीं कारणों से वह शामिल नहीं हो पाए। रोड शो में राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह सहित कई एमएलए और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ये रोड शो कचहरी चौक से लेकर डीसी ऑफिस तक निकाला गया। जिसके बाद उन्होंने मंत्रियों के साथ चुनाव अधिकारी कम डीसी के ऑफिस में पहुंच कर नामांकन दाखिल किया।
जालंधर से शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जालंधर की आदमपुर सीट से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू द्वारा करीब एक माह पहले आम आदमी पार्टी जॉइन की गई थी। जिसके बाद आप ने टीनू को जालंधर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। टीनू ने चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंच कर सीएमभगवंत मान के सामने पॉर्टी जॉइन की थी। पवन कुमार टीनू जालंधर के आदमपुर और उसके आसपास के एरिया में अच्छी पकड़ रखते हैं। 2012 में पहली बार वह पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। शुरू से टीनू शिरोमणि अकाली दल के साथ रहे हैं। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। टीनू 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे। बीते चुनाव में वह कांग्रेस के सुरिंदर सिंह कोटली से हार गए थे।
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सिमरनजीत सिंह सिंह बंटी अपनी टीम के साथ पहुंचे
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सिमरनजीत सिंह सिंह बंटी ,प्रदीप खुल्लर अपनी टीम के साथ सेंकडो कार्यक्रतो के साथ पहुंचे उन्होंने ने लोगो से अपील की आम आदमी पार्टी को वोट कर पवन कुमार टीनू को लोकसभा सीट पर जीत दिलवाओ और उन्होने कहा की आम आदमी पार्टी गरीबो की पार्टी है