Jalandhar: Rs 5 lakh recovered from a businessman of Phagwara Gate near Skylark
जालंधर: थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत आते स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यापारी से 5 लाख से अधिक की नगदी बरामद की हैl जिसे पुलिस ने कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत जब्त कर लिया है l हालांकि थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने बताया कि चुनाव के तहत नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान फगवाड़ा गेट के एक व्यापारी से साढ़े 5 लाख के करीब नगदी बरामद की गईl जिसे चुनाव आयोग की हिदायते के तहत जब्त कर लिया गया है l पुलिस के अनुसार मौके पर व्यापारी पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा गेट के सेंटरी व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारी अपना कैश बैंक में जमा करवाने के लिए भी नहीं ले जा सकता तो फिर वह क्या करें।