जालंधर 17 मई
जालंधर लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के प्रयासों से वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में कई वरिष्ठ नेताओं को भाजपा में शामिल किया। वही शनिवार को भाजपा नेता शीतल अंगूराल व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी के नेतृत्व में भाजपा ने आम आदमी पार्टी और को बड़ा झटका देते हुए नासिर सलमानी पूर्व अल्पसंख्यक आयोग मेंबर और आम आदमी पार्टी जनरल सेक्रेटरी जालंधर जिला माइनॉरिटी सेल वाजिद सलमानी,
मयूर सलमानी शहजाद सलमानी को विजय रुपाणी ने सिरोपा पहना कर भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया तथा कहा कि नासिर सलमानी के आने से पार्टी को जालंधर लोकसभा में भाजपा और ज्यादा मजबूत हुई है। विजय रुपाणी ने कहा कि इनके आने से भाजपा को और ज्यादा बल मिलेगा।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब के मौजूदा हालात चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रदेश में गुंडागर्दी,अराजकता,और नशे का कारोबार अपने चरम पर है रोज प्रदेश में निर्दोष लोगों की हत्याएं लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी है उन्होंने कहा कि पिछले दोनों कार्यकाल में निरंतर मोदी सरकार द्वारा देश में मूलभूत सुविधाओं तथा सामान्य वर्ग के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का एक ही नारा दिया है कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रांतों को भी आगे बढ़ना होगा और उनका देश की विकास की गति के साथ जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सुशील रिंकू के नेतृत्व में भाजपा जालंधर लोक सभा में विजय का परचम लहराएगी और मोदी सरकार के 400 सीटों के मिशन को पूरा करने में मजबूती के साथ सहयोग करेंगे।