जालंधर: बस स्टैंड के साथ स्थित जीएसटी भवन के पांचवीं मंजिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, जहां आग लगी है वहां पर जीएसटी भवन का रिकार्ड पड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि आग के चलते रिकार्ड को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं आग लगने के सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि आधा घंटे से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।