जालंधर: Shiv Motor के गोदाम में लगी भीषण आग। आग इतनी भीषण थी कि इस घटना में 2 गाड़ियां जलकर राख हो गई है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 से 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शिव मोटर के गोदाम में भीषण आग लगी थी। दमकल कर्मी ने कहा कि गोदाम में कोई आग सुरक्षा यंत्र भी नहीं था। स्थानीय लोगों ने कहाकि इस आग के चलते आस-पास के घरों में दहशत का माहौल पाया गया। हालांकि इस मामले को लेकर दमकल अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि आस पास के घरों में आग पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया था। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया।