जालंधर 15,जून : क्रिएटिव इवेंट्स व लर्निंग हब सोसाइटी ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पंजाब नंबर 1 का ग्रैंड फिनाले टेलेंट कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम
जिसमे कार्यक्रम में पंजाब से लेकर हिमाचल प्रदेश से लेकर हरियाणा और कई अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए बच्चों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करते हुए बच्चो ने मॉडलिंग व डांसिंग में हिस्सा लिया। वही इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक अरुण अग्रवाल ने शिरकत की ,वही दूसरी तरफ जज की भूमिका में सौरव कुमार, जैक्सन , याशिका शर्मा, सिद्धू , जसदीप सिंह, दिनेश सरदाना,नसीब ने सभी बच्चो को जज्ज करते हुए उचित परिणाम निकाल बच्चो को इनाम दिए। जिसमें ओवर आल ट्रॉफी जिया सैनी,एंजेलिना को नंबर 1 आइकन मॉडल, लुधियाना की जयजीत कौर को डांस में पहला स्थान मिला, सपेशल टेलैंट में मनप्रीत कौर पंजाब में पहले स्थान पर रहीं, प्रोग्राम को होस्ट करते हुए अमिता अग्रवाल आए हुए सभी बच्चो और पैरंट्स का धन्यवाद करते हुए बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
.