जालंधर : 18,जून : मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी लू का ऑरेंज व बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मंगलवार से तीन दिनों के लिए 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने व बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
पंजाब भीषण गर्मी के चलते इलाहाबाद के बाद उत्तर भारत में पंजाब का बठिंडा सोमवार को सबसे गर्म रहा। बठिंडा का पारा 46.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री ऊपर रहा। वहीं मोहाली में गर्मी के कारण की मौत हो गई है। जालंधर ,अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, पठानकोट, हलवारा, बठिंडा व गुरदासपुर में गंभीर लू के चपेट में।
भीषण गर्मी में कुर्सी पर बैठे-बैठे व्यक्ति ने तोड़ा दम
मोहाली में भीषण गर्मी के सोमवार को एक 35 से 40 साल के व्यक्ति की कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत हो गई।
पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान
जालंधर 45.0
अमृतसर 45.8
लुधियाना 44.6
पटियाला 45.4
पठानकोट 45.8
गुरदासपुर 45.0
बरनाला 44.1
फरीदकोट 46.0