सेवा दल समाज भलाई संगठन की तरफ से 119 वां राशन वितरण समारोह समिति के कार्यलय गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक में आयोजित किया गया यहाँ 42 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया इस मौके समाज सेवक तथा आप नेता जोगिन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि भुखे को अन्न प्यासे को पानी देना ही सच्ची सेवा है जो काम सरकारों को करने चाहिए वो आप जैसी समाज सेवी संस्थाएं कर रही है जो वाकई प्रशंसनीय कार्य है समिति के पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने कहा कि आप जैसे दानवीर सज्जनो के सहयोग से समिति यह कार्य करने में सफल हो पा रही है समिति द्वारा जरूरतमंद लड़की की शादी पर भी उसके परिवार को पूरा सहयोग दिया जाता है इस मौके पर यश पाल सफरी, मोहन लाल अरोड़ा, डा. लखनपाल, डा. खुराना, लाली, एडवोकेट पंकज शर्मा, पवन पम्मा, दलजीत सिंह, ललित लवली, साहिल सेठी, डा. प्रवीण, छोटू लाल, दीप, दविंद्र सिंह, सुखविंद्र सिंह, रणजीत सिंह, बब्बू, कुलविंद्र सिंह, राज रानी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे