25, जून : जालंधर के फगवाड़ा गेट मार्किट में सोमवार को जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेल्फेयर (रजी) एसोसिएशन के मेंबर्स द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमे फगवाड़ा गेट अधीन आती बिजली मार्किट के दुकानदारों ने भाग लिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 जून वीरवार को फगवाड़ा गेट में बिजली के सामान की दुकानें खुली रहेंगी। इस वर्ष एसोसिएशन 4 की बजाए 3 दिन की छुटियां कर रही है। 27 जून, वीरवार को इलेक्ट्रिकल इत्यादि दुकानें खुलेंगी। वहीं 28 से 30 जून तक मार्किट बंद रहेगी। यह जानकारी जॉय मलिक कन्वीनर, संजय कोछड, राकेश कपूर प्रधान, चेयरमैन संजीव तलवाड़, भरत काकड़िया जनरल सेक्टरी, सचिन गुप्ता, प्रिंस आहूजा, अमन धमीजा, रिची, कमल डावर, जिम्मी, जुगनू, रजनीश अरोड़ा, राजिंदर पाल सिंह भल्ला, कमलजीत सिंह संधू, विशाल डावर, अवतार सिंह भाटिया, मिगलानी, विशाल सेतिया, राजन कपूर, पंकज गुगलानी आदि उपस्थित थे।