जालंधर : उपचुनाव को लेकर सारी पार्टिया जहा एक तरफ जोर लगा रही है वही दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री जालंधर वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव से पहले सीएम भगवंत मान ने आज दीप नगर में स्थित 301 नंबर कोठी में आज गृह प्रवेश किया। इस दौरान आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया है। वहीं आज 120 फुटी रोड पर आप पार्टी ने दफ्तर का उद्घाटन भी किया है। बताया जा रहा है कि आज गृह प्रवेश के बाद अब सीएम मान सप्ताह में 2 दिन यही रहेंगे और लोगों की समस्याओं का हल करेंगे। वहीं उप चुनाव को लेकर कई मंत्रियों ने भी जालंधर में डेरा लगा लिया है। दरअसल, वेस्ट हलके की सीट पर जीत काबिज करने के लिए आप पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर जमकर साधा निशाना
वहीं आज जालंधर पहुंचे पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुरिंदर कौर पिछले 20 साल से पार्षद रही हैं और 5 साल सीनियर डिप्टी मेयर रहीं हैं। जालंधर वेस्ट के हलके की दशा के बारे में सबकों पता है। हरजोत बैंस ने कहा कि मैं भी एमएलए रहा हूं, मगर लीडर का फ़र्ज होता है कि अपने लोगों के साथ दुख सुख सांझा करें, मगर सुरिंदर कौर ने ऐसा नहीं किया, उनके तो ऑफिस को ताला लगा रहा। वेस्ट हलके में 23 पार्षद हैं, मगर सुरिंदर कौर द्वारा कभी उनके साथ मीटिंग तक नहीं की गई होगी कि अपने इलाके में क्या अच्छा किया जा सकता है। मंत्री बैंस का आरोप है कि जालंधर स्मार्ट सिटी के पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया, ऐसे में उसकी घपला किया गया। सुरिंदर कौर उक्त घपला में शामिल हैं। लोगों का पैसा सुरिंदर कौर खा गईं।