1.जुलाई ,जालंधर : वैसे तो जालंधर खेल के सामान के लिए देशभर में मशहूर है, लेकिन इस लोकसभा चुनाव से लेकर वेस्ट हल्के के उपचुआव में भी राजनीति के माहिर खिलाड़ियों का पाला-बदल खेल यहां ज्यादा चर्चा में है। जिसके चलते दूसरी पार्टियों के दलों ने एक दूसरे के सामने चुनौती पेश कर सियासी गुणा-भाग को उलझा दिया है। कभी अकाली दल की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पूर्व डिप्टी मेयर कमल जित सिंह भाटिया जो की लोकसभा चुनाव के दौरान आप में शामिल हुए तो पूर्व सांसद सुशिल रिंकू के भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने भाजपा दामन थाम भाजपा के लिए प्रचार करते हुए नज़र आए वही अब वेस्ट हल्के उपचुनाव के दौरान भाजपा को अलविदा कह एक बार दोबारा हाथ में झाडू हाथ में थाम इस बार फिर से एक बार आम आम आदमी के लिए प्रचार करते हुए दिखाई देगें। सोमवार सुबह जालंधर वेस्ट की सियासत में बड़ा उलट फिर हुआ है। कई पार्टियां बदलने वाले पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया एक बार फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया।