मेष (Aries)
आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में ऐसी घटना घट सकती है. जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है.
उपाय :- तिल, गुड़ जल में प्रभावित करें. मसूर की दाल ना बनाएं और न खाएं.
वृष
चन्द्रमा व गुरु इसी राशि में व शनि दशम है। जॉब में बड़े लाभ की सम्भावना है। बिजनेस में ज्यादा भाग दौड़ से बचें। जॉब में कार्यस्थल पर अच्छा व सकारात्मक वातावरण रहेगा ,फिर भी आपके उच्चाधिकारी से आपका विवाद हो सकता है।
उपाय — दही व जल से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें।तिल का दान करें।
मिथुन (Gemini)
आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को विशेष सहयोग मिलेगा. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन एवं सम्मान प्राप्त होगा. सरकार की नीतियों के निर्धारण कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
उपाय:- साली को साथ ना रखें. और बार-बार न थूकें.
कर्क (Cancer)
आज आपकी पूजा आराधना में विशेष अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में आप कर्म ही पूजा है. वाला सिद्धांत पर कार्य करेंगे. कार्य के समय अत्यधिक चर्चा से बचें. अपने जीवन से जुड़ी बातों का सार्वजनिक रूप से लोगों को न बताएं.
उपाय :- रात को दूध न पिए.
सिंह (Leo)
आज कार्य क्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा. बार-बार मन में कुछ अनहोनी घटना घटने का भाव बना रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है.
उपाय :- अपने कुल खानदान की रीति रिवाज मानें.
कन्या (Virgo)
आज सजने सवारने में अधिक रुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा प्राप्त होगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिलेगी. मनोरंजन के क्षेत्र में कार्य लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा.
उपाय :- साझा काम न करें.
तुला (Libra)
आज शत्रु पक्ष पर अथवा विरोधी पर विजय प्राप्त होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. आप पर लगा झूठा आरोप दूर होजाएगा. आप उनहे सही सिद्ध होंगे.
उपाय :- सुंदर, वस्त्र , सेंट ,परफ्यूम ,आभूषण उपहार में देने से बचें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको सुखद जीवन की अनुभूति होगी. व्यापार में नए सहयोगियों के कारण लाभ प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में ताजमहल से रुका हुआ काम बना लेंगे. समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी.
उपाय:- आज 28 के मयूर के पंखों से स्वयं का झाड़ लगाए.
धनु (Sagittarius)
आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपके साहस एवं पराक्रम की चारों ओर सराहना होगी. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है.
उपाय :- आज श्रीरामचरितमानस का पाठ करें.
मकर (Capricorn)
आज घर परिवार में सुख सुविधा पर अधिक ध्यान रहेगा. किसी मनपसंद वस्तुओं को खरीद कर घर लायेंगे. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान शासन में बैठे किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से हो सकता है.
उपाय:- आज हनुमान चालीसा अथवा सुंदरकांड का पाठ करें.
कुंभ (Aquarius)
आज कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. व्यापार में नए सहयोगी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा. जिससे आपका मन खिन्न हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है.
उपाय :- गरीबों की यथाशक्ति मदद करें.
मीन (Pisces)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें. उनकी हां में हां करते रहें. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें.
उपाय:- आज स्फटिक की माला शुद्ध एवं सिद्ध कर गले में धारण करें. किसी छोटी कन्या को धन देकर उसका आशीर्वाद लें.
[03/07, 07:40] Ritika 😇: वृष
चन्द्रमा व गुरु इसी राशि में व शनि दशम है। जॉब में बड़े लाभ की सम्भावना है। बिजनेस में ज्यादा भाग दौड़ से बचें। जॉब में कार्यस्थल पर अच्छा व सकारात्मक pp वातावरण रहेगा ,फिर भी आपके उच्चाधिकारी से आपका विवाद हो सकता है।
उपाय — दही व जल से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें।तिल का दान करें।