मेष (Aries)मेष राशि वालों को व्यापार में आय अच्छी होगी. किसी अभिन्न मित्र से कीमती उपहार मिल सकता है. धार्मिक कार्यों से धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भूमि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. उपाय :- भगवान विष्णु की आराधना करें.
वृषभ (Taurus)आवश्यकता के अनुसार धन न मिलने से मन में हताशा के बदल छाएंगे. व्यापार में हानि हो सकती है. कोई मूल्यवान वस्तु गुम हो सकती है. नए व्यापारिक सहयोगी तनाव का कारण बन सकते हैं. उपाय :- मीट और शराब का सेवन न करें.
मिथुन (Gemini)आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यों के बदले धन प्राप्त होंगे. किसी प्रियजन से अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त हो सकता है. किसी कीमती वस्तु के खरीदने की योजना सफल हो सकती है. उपाय :- एक लाल मून स्टोन तांबे में बनवाकर धारण करें. बिल्व पत्र पानी में डालकर स्नान करें.
कर्क (Cancer)राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मनचाहा धन प्राप्त होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान होने से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. उपाय :- आज छोटी इलायची पानी में डालकर स्नान करें.
सिंह (Leo)आज किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूरी हो सकती है. किसी प्रियजन से आर्थिक मदद मिल सकती है. व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. आमदनी अच्छी होगी. उपाय :- आज लाल पुष्प एवं गुड़ के बने पकवान से मंगल देव की पूजा करें.
कन्या (Virgo)आज व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने हेतु जा रहे हैं तो अपने नाम की बजाय किसी परिजन के नाम से लें. धन हानि हो सकती है. संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. युवा सट्टा आदि खेलने से बचें. उपाय :- आज शुक्र देव का श्वेत पुष्प हाथों में लेकर पूजन करें.
तुला (Libra)आज आर्थिक मामलों में कुछ उतार चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. आय के साथ-साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने की संभावना है. परिवार में सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखें. उपाय :- चंदन पानी में डालकर स्नान करें.
वृश्चिक (Scorpio)आज आर्थिक पूंजी निवेश आदि थोड़ी सावधानी पूर्वक करें. सगे भाई की सहायता आदि पर खर्च होने की संभावना है. पूर्व से रुके हुए कार्य पूर्ण होने से धन लाभ होगा. उपाय :- श्वेत कमल पानी में डालकर स्नान करें.
धनु (Sagittarius)आज कार्य क्षेत्र में धन की बचत की ओर अधिक ध्यान दें. आवश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए यह समय शुभ रहेगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. उपाय :- आज गुलाबी रुमाल अपने पास रखें.
मकर (Capricorn)आज व्यापार में धन आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. आर्थिक मामलों में संघर्ष बढ़ सकता है. जमा पूंजी धन अधिक खर्च हो सकता है. नवीन संपत्ति के क्रय के साथ विशेष सावधानी बरतें. उपाय :- आज किसी देवी स्थान में दीपक एवं देसी घी का दान करें.
कुंभ (Aquarius)व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. अच्छी आमदनी नहीं होने के योग हैं. संपत्ति मिलने की बाधा कोर्ट कचहरी के माध्यम से दूर होगी. कीमती वस्तु खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. उपाय :- शनि मंत्र का 108 बार शिव जी के समक्ष बैठकर जाप करें.
मीन (Pisces)आज व्यापार में धन की आय के साथ धन व्यय भी अधिक होने की संभावना रहेगी. आप घर अथवा व्यापार स्थल पर धन खर्च कर सकते हैं. अच्छे कार्यों में धन खर्च होने की संभावना रहेगी. उपाय :- आज पीपल के पत्तों पर 108 बार राम नाम लिखकर हनुमान जी के गले में माला पहनाएं.