पति को मरवाकर पहाड़ी से फिंकवाया,
बाड़मेर. आज कल शादी की बाद का प्यार कभी कभी इंसान को सपनो की दुनिया से दूर नरक की दुनिया मे ले जाता है। हमेशा लोगो से यही सुना है की प्यार अँधा होता पर इतना अँधा होता है यह तो राजस्थान में स्थित बाड़मेर जिले के मे देखने को मिला एक महिला ने अपने प्रेमी के हाथों पति का कत्ल करवाकर उसे माउंट आबू की पहाड़ियों में फिंकवा दिया. तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सात सौ आठ सौ मीटर गहराई से पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक का शव बरामद किया है. शव को जानवरों पूरी तरह नोंच खाया. पुलिस को युवक का क्षत विक्षत आधा शव मिला है. पुलिस ने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी पत्नी और हत्या करने वाले प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गोकलराम देवासी की शादी 3 साल पहले गुजरात की मांगी देवी से हुई थी. शादी के बाद गोकलराम की पत्नी मांगी देवी का पन्नाराम से संपर्क हो गया. पन्नाराम मांगी देवी का दूर के रिश्तेदार बताया जा रहा है. उसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. इसकी भनक गोकलराम को लग गई. इस पर पन्नाराम और मांगी देवी ने गोकलराम को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची.