JALANDHAR : रविवार को अमिता अग्रवाल द्वारा क्रिएटिव इवेंट्स द्वारा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी गया में पंजाब फैशन फेस्ट सीजन 3 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सोनिया विर्दी , रंजना महाजन , कमल राजीव , मेकउप आर्टीस्ट सौरभ कुमार ,जोगिंदर शर्मा , वही छोटे से लेकर बड़े बच्चों नै भाग लिया वही इस मौक़े पर ने क्रिएटिव आर्ट्स प्रोडक्शन के नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी लॉन्च की।