मेष (Aries)
महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष हो सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें.
उपाय :- पीला रूमाल अपने पास रखें.
वृषभ (Taurus)
शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में लगे लोगों को मनचाहा कार्य करने का अवसर मिलेगा. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार मिलेगा.
उपाय :- नागकेसर पानी में डालकर स्नान करें.
मिथुन (Gemini)
मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. व्यापारिक कार्य में आया विघ्न सरकारी मदद से दूर होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा.
उपाय :- ॐ सौभाग्यलक्ष्मयै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
बुधवार के दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ हो सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी से अकारण वाद विवाद हो सकता है. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से अकारण वाद विवाद हो सकता है.
उपाय :- एक आठमुखी रुद्राक्ष लाल धागे में डालकर गले में धारण करें.
सिंह (Leo)
बुधवार का दिन आपके लिए गोचर के अनुसार सामान्य लाभ, उन्नति कारक रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक ना बढ़ने दे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे.
उपाय :- सौंफ पानी में डालकर स्नान करें.
कन्या (Virgo)
बुधवार का दिन आपके लिए उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. अपने प्रत्येक कार्य को समझदारी पूर्वक करें. सामाजिक गतिविधियों में अधिक समय देने से आपका सामाजिक स्तर बनेगा. विदेश यात्रा पर भी जा सकते है.
उपाय :- घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं.
तुला (Libra)
परिवार में सुखद घटना घट सकती है. व्यवसाय क्षेत्र में सलंग्न लोगों को व्यापार में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. महत्वपूर्ण कार्य में समस्या उत्पन्न होगी. निर्णय के कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी.
उपाय :- श्री गणेश चालीसा का पाठ करें. श्री गणेश जी की आराधना करें.
वृश्चिक (Scorpio)
अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.
उपाय :- पारद शिवलिंग पर जल अभिषेक करें.
धनु (Sagittarius)
महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधाएं आएगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय ले. जब तक कार्य पूर्ण हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें.
उपाय :- केसर पानी में डालकर स्नान करें.
मकर (Capricorn)
व्यापार में आप कोई जोखिमपूर्ण एवं साहसिक निर्णय ले सकते हैं. जिससे व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. सुरक्षा विभाग में कार्यरत लोगों को साहस एवं पराक्रम के बल पर विशेष महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.
उपाय :- सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं तथा गेहूं का दान करें.
कुंभ (Aquarius)
दिन आपके लिए सामान्य सुख एवं लाभदायक रहेगा. बनते बनते कार्य में अर्चन आएंगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी से तालमेल बनाने की कोशिश करें.
उपाय :- पानी में सीप और शंख डालकर स्नान करें.
मीन (Pisces)
आपके लिए बुधवार का दिन मिश्रित फल युक्त रहेगा. कार्य क्षेत्र में संघर्ष अधिक हो सकता है. व्यापारी परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें.
उपाय :- पंचगव्य से स्नान करें.