मेष
द्वादश चन्द्रमा धार्मिक व आध्यात्मिक रूप से बेहतर है। बिजनेस में कार्य को लेकर परेशान मत हों। आपकी परेशानी का मुख्य कारण किसी न्यू बिजनेस डील का फाइनल न होना।
उपाय -श्री कार्तिकेय जी की उपासना करें।
वृष
एकादश चन्द्रमा व इस राशि का मङ्गल -गुरु जॉब में प्रोमोशन की सम्भावना दे सकता है। बिज़नेस से जुड़े लोग सफल रहेंगे। लव लाइफ में इमोशन से बचें। प्रेम जीवन को लेकर खुश रहेंगे । हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय -भगवान शिव जी की पूजा करते रहें।
मिथुन
कर्म स्थान का चन्द्रमा व द्वादश गुरु स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। करियर में सफलता को लेकर मन प्रसन्न रहेगा। रुका हुआ कोई स्टडी प्रोजेक्ट पूर्ण होगा।
उपाय -श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
कर्क
भग्योदय चन्द्रमा नवम सुशोभित है। बिज़नेस में हर सम्भव प्रयास के बाद भी बहुत बड़ी सफलता अब मिल रही है। करियर में आपके लिए खुशखबरी रहेगी
उपाय -भगवान शिव जी की उपासना करते रहें।
सिंह
अष्टम स्वग्रही सूर्य का गोचर बड़ी सफलता देगा। व्यवसाय में बड़ी सफलता मिलेगी। कोई न्यू बिजनेस डील फाइनल होगी।
उपाय -तिल व गुड़ का दान सबसे श्रेष्ठ दान है।
कन्या
सप्तम चन्द्रमा बिजनेस में नित नई सफलता से बहुत खुश रख सकते हैं। राशि स्वामी बुध वाणी का कारक ग्रह है जो कि इस समय कुम्भ में गोचर रत शनि का मित्र है। आप जिससे भी बात करते हैं उसको आकर्षित कर लेते हैं।
उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें ।तिल व गुड़ का दान करें।
तुला
पंचम शनि स्टूडेंट्स के लिए बेहतर हैं। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभान्वित होंगे ,करियर को लेकर गम्भीर रहेंगे।
उपाय -उड़द व गुड़ का दान करें। श्री सूक्त का पाठ लाभकारी है।
वृश्चिक
पंचम चन्द्रमा व मङ्गल जॉब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान कर देंगे। कोई नई बिजनेस डील किसी तुला व मकर राशि के मित्र की सहायता से सफलता मिलेगी।
उपाय -श्री गणेश उपासना करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।
धनु
राहु प्रतिकूल है। धन का व्यय होगा। वर्क लोड के तनाव से बचिए। मानसिक असंतुलन को लेकर परेशान रहेंगे फिर भी बिजनेस ठीक रहेगा।
उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें।
मकर
द्वितीय शनि व तृतीय चन्द्रमा बिजनेस में कुछ नवीन कार्यों को लेकर सशंकित कर सकते हैं। मन या अन्तरात्मा की आवाज जो करने को मना करे वह कार्य मत करें।
उपाय –भगवान शिव जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।
कुम्भ
शनि इसी राशि में व गुरु चतुर्थ है।बिजनेस वर्क सफल रहेगा। जॉब से खुश रह सकते हैं। कर्क व मेष राशि के उच्चाधिकारियों की हेल्प सफलता देगी।
उपाय -भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।
मीन
चन्द्रमा इसी राशि में व गुरु तृतीय गोचर कर रहे हैं। आईटी व बैंकिंग जॉब से जुड़े लोग सफल रहेंगे । फेमिली लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी।
उपाय -सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।