मेष (Aries)
व्यापार में कोई ऐसी सफलता मिलेगी. जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगार को रोजाना मिलेगा. राजनीतिक अभियान के कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
उपाय :- परिवार में हर सदस्य से बार-बार धन एकत्र करके किसी शुभ कार्य हेतु दान करें.
वृषभ (Taurus)
अकारण माता-पिता से मतभेद हो सकते हैं. भूमि, भवन, वाहन संबंधी क्रिय विक्रय में बाधा आ सकती है. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा में कमी आ सकती है. घर अथवा व्यवसायिक स्थल पर चोरी होने के योग हैं.
उपाय :- हरा रुमाल अपने पास रखे
मिथुन (Gemini)
आप किसी विपरीत लिंग साथी संग पर्यटक स्थल की सैर करेंगे. घर परिवार में भोग विलास सामग्री में खरीद कर लायेंगे. व्यापार में कठिन परिश्रम के अनुपात में धन कम मिलेगा.
उपाय :- पांच पीपल के वृक्ष लगाए. अन्यथा लगाने हेतु खरीद कर दें.
कर्क (Cancer)
शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध से भाग दौड़ करने भी आवश्यकता रहेगी. इष्ट मित्र के साथ मिलकर कार्य करना लाभदायक रहेगा.
उपाय :- श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. नंगे पैर धर्मस्थल पर जाए. माता, साधु, बंदर की सेवा करें.
सिंह (Leo)
कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. आपको मनचाहा कार्य करने को मिल सकता है. उद्योग धंधे की योजना अमल में आएगी. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने साहस एवं पराक्रम के बल पर बड़ी सफलता मिलेगी.
उपाय :- ॐ भूमिपुत्राय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
कन्या (Virgo)
कोई महत्वपूर्ण अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन में सुकून अनुभव करेंगे.
उपाय :- चंद्र मंत्र 108 बार जाप करें. ओपल रत्न चांदी में बनवा कर धारण करें.
तुला (Libra)
शासन सत्ता में बैठे लोगो सम्मान प्राप्त होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य लोगों को पदोन्नति मिलेगी. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. किसी उद्योग के योजना के लिए अपेक्षित सहयोग आपको मिल जाएगा.
उपाय :- माता दुर्गा की पूजा करें एवं कन्याओं को भोजन कराएं. सम्मान के साथ धन देकर विदा करें.
वृश्चिक (Scorpio)
किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. दलाली, दबंगई ,खेलकूद से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नाना नानी, दादा दादी से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. किसी जोखिमपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.
उपाय :- शनिवार को पीपल के पेड़ का कच्चे दूध एवं जल से सींचे. और पूजन दीपक आदि करें.
धनु (Sagittarius)
कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके खिलाफ निर्णय हो सकता है. अतः आप ठीक से पैरवी करें. परिवार में कठोर करने का प्रयोग न करें. कार्य क्षेत्र में सरकारी विभाग द्वारा विघ्न उत्पन्न किया जा सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
उपाय :- 10 नेत्रहीनों को भोजन कराएं. गुलाब के इत्र का प्रयोग करें.
मकर (Capricorn)
राजनीति में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. किसी मुकदमे में जीत हासिल होगी. परिवार में उन्नति के साथ लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपने गुप्त रणनीति में सफलता मिलेगी.
उपाय :- अर्जुन का वृक्ष लगाए और उसे पोषित करें.
कुंभ (Aquarius)
आपको किसी जोखिम पूर्ण कार्य को करने में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा.
उपाय :- एक लाल ओनेक्स चांदी में बनवाकर धारण करें.
मीन (Pisces)
किसी मेहतपुर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. राजनीति में उच्च पद मिलने के योग है . व्यापार में आपकी लगन एवं सूझबूझ से अच्छा लाभ एवं उन्नति होने का योग है.
उपाय :- परिवार के सदस्यों से बराबर बराबर धन लेकर कुत्तों को भोजन कराएं.