मेष (Aries)
किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ पूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. किसी नए साथी से विशेष सहयोग मिलेगा. इससे संबंधों में निकटता आएगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा.
उपाय :- ॐ पीं पितांबराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृषभ (Taurus)
शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होगी. रोजगार व्यापार में उन्नति संग विस्तार होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहा स्थान प्राप्त होगा. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.
उपाय :- पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद ले.
मिथुन (Gemini)
संतान सुख में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्य क्षेत्र में कोई विरोधी आपकी उच्च अधिकारी को भड़का सकता है. व्यापार में कठिन परिश्रम के पश्चात ही कुछ सफलता मिलेगी.
उपाय :- गाय को हरा चारा खिलाएं.
कर्क (Cancer)
कार्य क्षेत्र में या कार्य कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता बढ़ेगी. नए व्यापार अथवा उद्योग शुरू कर सकते हैं. कृषि कार्य में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा.
उपाय :- लाल पुष्प एवं गुड़ के बने पकवान से मंगल देव की पूजा करें.
सिंह (Leo)
मंगलवार का दिन आपके लिए लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. हालांकि छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न होती रहेगी. अपनी समस्याओं को अधिक बढ़ने न दें. उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास करें. लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा होने की संभावना है.
उपाय :- चांदी की नाग प्रतिमा का अभिषेक कर पूजा करें.
कन्या (Virgo)
व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. सरकारी कार्य में विघ्न आने से मन भयभीत बना रहेगा. देव दर्शन के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट होगी. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी से मारपीट हो सकती है.
उपाय :- गुलाब का इत्र लगाएं. माता लक्ष्मी को दो गुलाब के फूल चढ़ाएं.
तुला (Libra)
किसी प्रियजन से अकारण अनबन हो सकती है. किसी बने बने कार्य में अकारण विलंब हो सकता है. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पिता से संबंध सुधरेंगे. व्यापार में अनावश्यक परिवर्तन करने से बचें. अन्यथा आय कम हो सकती है.
उपाय :- श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
महत्वपूर्ण कार्य को दूसरे के भरोसे न छोड़े. जीविका के क्षेत्र में व्यक्ति कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक सतर्क रहें. व्यापार करने वाले लोगों को व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना सफल होगी. नृत्य गायन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति में वृद्धि होगी.
उपाय :- चावल और मिश्री का दान करें.
धनु (Sagittarius)
दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ हो सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी से अकारण वाद विवाद हो सकता है. मन में बार-बार नकारात्मक विचार आएंगे. व्यापार में मन नहीं लगेगा. आपका मन भोग विलास की वृत्ति में अधिक लगेगा.
उपाय :- शिव चालीसा का पाठ करें.
मकर (Capricorn)
नौकरी में स्थानांतरण के योग हैं. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर जाना पड़ेगा. व्यापार में कुछ समस्या आ सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी नए व्यक्ति के हाथों में न दे. अन्यथा कार्य बनते बनते बिगड़ जाएगा. यात्रा में जरा सी सावधानी दुर्घटना का सबब बन सकती है.
उपाय :- कच्चा घड़ा जल में बहाएं.
कुंभ (Aquarius)
कार्यक्षेत्र में परिश्रम करने से उसका अनुकूल फल भी प्राप्त होगा. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी को कटु वचन न कहें. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझ कर करें. सगे भाई बहनों के साथ मिलकर कोई कार्य करने से लाभ होने की संभावना है. संगीत नृत्य, कला, गायन, इत्यादि में रुचि उत्पन्न होगी.
उपाय :- जंग लगा हथियार घर में न रखें.
मीन (Pisces)
किसी प्रियजन का शुभ समाचार प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. गृहस्थी जीवन सुखद रहेगा. किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. जीविका की तलाश पूरी होगी. बौद्धिक कार्य करने वाले लोगों को समाज में विशेष सामान प्राप्त होगा.
उपाय :- श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करें.