मेष
मेष राशि वालों को किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आज राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को कोई लाभ का पद मिल सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अहंकार के भाव को मन में न आने दें. पहले से रुके हुए कार्य बनने के संकेत प्राप्त होंगे.
अपनाएं ये उपाय
मंगल यंत्र की पांच बार पूजा करें. अपने भाई अथवा साले की यथाशक्ति मदद करें.
वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग-दौड़ के साथ शुरू हो सकती है. सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. किसी विशेष अभियान में सफलता प्राप्त होगी . कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को आप अपनी सोच से सुलझाने में सफल होंगे.
अपनाएं ये उपाय
सूखा नारियल सर के ऊपर से सात बार घुमाके बहते हुए पानी में बहाएं.
कर्क
कर्क राशि वाले अपनी भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. मित्रों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेशी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने का प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी.
अपनाएं ये उपाय
अपने वजन के बराबर लकड़ी का कोयला बहते हुए पानी में बहाएं.
सिंह
सिंह राशि वालों को किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा वह व्यक्ति धोखा दे सकता है. विरोधी पक्ष आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सावधानी पूर्वक महत्वपूर्ण कार्य करें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखें. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुख पूर्वक कार्य करें. अपने कार्य में लगे रहे.
अपनाएं ये उपाय
वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को भोजन कराएं. उनको वस्त्र देकर देकर आशीर्वाद लें.
कन्या
कन्या राशि वालों को नौकरी में उन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. सत्ता-शासन में बैठे किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. बनते बनते कार्य में आ रही बाधाएं दूर होगी. कोर्ट-कचहरी के मामले में धैर्य तथा संयमपूर्वक कार्य करें. किसी के बहकावे में आकर कोई महतवपूर्ण निर्णय न लें.
अपनाएं ये उपाय
वट वृक्ष के नीचे बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
तुला
तुला राशि वालों को किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिल सकती है. मनोबल को कम होने दें. सामाजिक मान-सम्मान के प्रति सजग रहें. परिस्थितियां अनुकूल होने लगेंगी. सहकर्मियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों के लिए सकारात्मक स्थिति रहेगी.
अपनाएं ये उपाय
गाय को खीर खिलाएं. स्त्री जाति का सम्मान करें.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को कार्य क्षेत्र में अपने कार्य के साथ कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे आपका कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. बनते-बनते कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. सामाजिक क्रिया-कलापों के प्रति रुचि बढ़ सकती है. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए परिस्थितियां कुछ नकारात्मक हो सकती हैं.
अपनाएं ये उपाय
कार्तिकेय जी की पूजा अर्चना करें और कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें.
धनु
धनु राशि वालों को कोर्ट-कचहरी के मामले में कोई मित्र विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. सामाजिक मान में वृद्धि होगी. आपके कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ के योग बनेंगे.
अपनाएं ये उपाय
किसी वृद्ध ब्राह्मण को पीले वस्त्र, मिठाई तथा दक्षिणा दें. केसर का तिलक लगाए.
मकर
मकर राशि वालों को कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. आपको शासन-सत्ता का लाभ मिलेगा. कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरतों को पदोन्नति मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.
अपनाएं ये उपाय
शिव मंदिर में मीठे जल से अभिषेक करें.
कुम्भ
कुंभ राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को नौकरी मिल सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. इष्ट मित्रों के साथ सहयोग से कार्य बनने के योग बन सकते हैं. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.
अपनाएं ये उपाय
सात प्रकार का अनाज पक्षियों को डालें. काला सफेद कंबल दान करें.
मीन
मीन राशि वालों को किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं देनी चाहिए अन्यथा आपका बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. स्वयं अपने कार्य को करें. कारागार में बंद लोग कारागार से मुक्त हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में इष्ट मित्रों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार में वृद्धि होगी. समाज में नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है.
अपनाएं ये उपाय
प्रातः काल में पीपल वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा करें. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.