नवरात्र पर प्रत्येक दिन नवदुर्गा हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा
मां सिद्ध बगलामुखी धाम के सेवादार नवजीत भारद्वाज ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित संगत को मनुष्य जीवन में समय और समझ का सदुपयोग के बारे संबोधित करते हुए कहते है कि मनुष्य जन्म इंसान के लिए ऐसा अवसर है कि अगर इस समय के दौरान समय की कद्र करके प्रभु नाम का सिमरन किया जाए तो यह बहुत सौभाग्य की बात है। अधिकांश समय और समझ एक साथ नहीं मिलते हैं। जब समझ आती है, तब तक समय निकल जाता है, इसलिए समय और समझ के बीच समन्वय बिठा लो। उन्होंने ने कहा कि मन को खाली करो, वर्तमान का आनंद लो, विचारों पर नियंत्रण करिए। मन का रूपांतरण ही जीवन का रूपांतरण है। इसीलिए जिंदगी की मंजिल को पाने के लिए सम्यक ज्ञान की जरूरत है। बुरी बातों की स्मृति ही तुम्हारी दुश्मन है। तुमने दु:खी होने के फार्मूले खुद ही तैयार कर लिए हैं, फूल के स्थान पर शूल को चुन लिया है जबकि हमारा सुख और हमारी शांति हमारे ही हाथों में है। भक्तिगीत गा लेने और नृत्य कर लेने की दिखावटी भक्ति में भी बहुत सारे कशाय हो सकते हैं। मन को विकल्पों के लिए खुला मत छोड़ो।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज,पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, रुपम प्रभाकर,सुनीता, अंजू, गुरवीर, प्रिती ,मंजू, प्रिया , रजनी, सोनीया,नरेश,कोमल , कमलजीत, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , इंजिनियर किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, रोहित , मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।