मेष (Aries)
ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. शासन सत्ता में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. पेंटिंग, बुक सेलर, स्टेशनरी के कार्य में संलग्न लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी.
उपाय :- मीट और शराब का सेवन न करें.
वृषभ (Taurus)
कोई मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय सोच विचार कर ले. अन्यथा हानि हो सकती है.
उपाय :- बृहस्पति मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स बृहस्पतियै नमः का हल्दी की माला पर 108 बार जाप करें.
मिथुन (Gemini)
आपका दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहें.
उपाय :- अपने पूजा घर में पारद शिवलिंग स्थापित करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
कर्क (Cancer)
महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्य शैली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे.
उपाय :- मंदिर में सफेद काले कंबल का दान करें.
सिंह (Leo)
आपका मन बेहद उत्साह विहीन रहेगा. कार्य करने में मन नहीं लगेगा. आलस आदि के शिकार हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वाद विवाद से बचें. नौकरी में स्थानांतरण के योग है. किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. व्यापार में कम समय दे पाएंगे.
उपाय :- चिड़ियों को सात प्रकार का अनाज डालें.
कन्या (Virgo)
आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से भेंट होगी. सरकारी नौकरी में पदोन्नति के साथ जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में पिता से सहयोग, सानिध्य मिलेगा. अभिन्न मित्र से मिलन होगा. किसी के बहकावे में आप न आएं.
उपाय :- नेत्रों की औषधि मुफ्त में बांटें.
तुला (Libra)
व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी सहयोग से दूर होगी. व्यापारिक यात्रा सुखद एवं सफल रहेगी. कार्यक्षेत्र में अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नवीन अधिकार प्राप्त होने से कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. नवीन रोजगार प्राप्त होंगे.
उपाय :- गूलर के पांच वृक्ष लगाए और वृक्षों को पोषित करें.
वृश्चिक (Scorpio)
नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र से सावधान रहें. कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान दें. निजी व्यापार करने वाले लोगों को कुछ संघर्ष के बाद लाभ प्राप्त के योग है. आपको महतवपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में झूठे आरोप लगने से आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें.
उपाय :- छोटे भाइयों को स्नेह दे. अपमान न करें. घर में गुरु यंत्र की स्थापना करें.
धनु (Sagittarius)
किसी महत्वपूर्ण कार्य से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी वनिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. बाल बच्चों में हास्य रस चलता रहेगा. देश देशांतर से समाचार आएगा. विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम ले.
उपाय :- घोड़े को चने की दाल एवं गुड़ खिलाएं.
मकर (Capricorn)
कार्यक्षेत्र में किसी अधूरे कार्य के पूरे करने की जिम्मेदारी आपको मिलेगी. राजनीति में अत्यधिक वाद से बचें अन्यथा सहयोगियों से मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. परिवार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा भूमि संबंधित कार्य से लाभ होगा.
उपाय :- पीपल, खादिर का एक-एक वृक्ष लगाए और उसे पोषित करें.
कुंभ (Aquarius)
भूमि संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में नए लोगों से सहयोग व सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी नौकरी में उच्च पदस्थ अधिकारी से अकारण अनबन हो सकती है. आपको अपनी वाणी एवं क्रोध पर संयम रखना होगा.
उपाय :- गणेश जी के आराधना करें. सात प्रकार का अनाज पक्षियों को खिलाएं.
मीन (Pisces)
संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में लग्न के साथ कार्य करें. किसी के कहे सुने में न आए. अन्यथा व्यापार में विघ्न बाधा सकती है.
उपाय :- श्री हनुमान जी को केसर के साथ घीसा लाल चंदन लगाएं.