मध्यप्रदेश : देशभर मे गरमी आप केहर बरपा रही है,लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम उपाय करते दिखाई दे रहे हैं तपती गर्मी से बचने के लिए लोगो गाह्रो से छतरी पानी की बोतल लेकर घर से निकलते है वही इस ताप्ती गर्मी के बीच मध्यप्रदेश से एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है,जो कि जो ना केवल सिस्टम को आइना दिखा रही है बल्कि हर किसी का दिल जंझकोर के रख दे रही है वायरल हो रही फोटो में एक बेबस मां अपने तीन बच्चों गर्म सड़क से बचाने के लिए उनके पैरों में पॉलिथीन बांध रखी है उधर सोशल पर इस तस्वीर को लेकर काफी बाते की जा रही जिसमे कोई पर्शाशन या तो कोई संस्स्थाओं को कहते दिखाई दे रे है की इन लोगो को इस और ध्यान देना होगा जल्द से जल्द। जब इस बारे मे महिला से बात करने पर महिला ने बताया कि उसका पति बीमार रहता है वह किस काम की तलाश में शहर आई है उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए गर्मी से बच्चो को गर्मी से बचाने के लिए उनके पैरो पर पोलोथींन बाँध दिए महिला की बात सुनने पर लोगो ने उस महिला को चप्पलें लेने के लिए पैसे दिए।