तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बस
एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत,13 लोग घायल
तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बस
नागपुर- महाराष्ट्र में २ भीषण सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है और काफी लोग घायल हुए हैं। नागपुर-पुणे हाईवे पर पर पहला हादसा हुआ जिसमे बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हुए। बस पुणे के गांव मे जा रही थी, जब उसे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बतया जा रहा है की पुणे नागपुर हादसे में बस के दो टुकड़े हो गए हादसा इतना भीषण था कि बस बीच से कट गई। बस का सामने वाला शीशा पूरी तरह टूट गया और एक तरफ की सारी सीटें उखड़ गईं। वहीं ट्रक भी सामने से पूरा टूट गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और दूसरे वाहनों से लोग नीचे उतर आए। कई लोगों ने घायलों की मदद की ।
वही दूसरा हादसा रात 11 बजे महाराष्ट्र के अमरावती जिले हुआ जहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने SUV कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। ये हादसा मुंबई से लगभग 650 किलोमीटर दूर अमरावती में दरियापुर-अंजनगांव रोड पर हुआ। अधिकारी ने कहा कि सभी लोग फैमिली फंक्शन में शामिल होने के बाद दरियापुर लौट रहे थे।