मानसा: भीष्म गर्मी के चलते शॉर्टसर्किट के कारण कही न कही आग लग रही है ऐसा ही एक मामला मानसा जिले के झुनीर गांव का सुनने को मिल रहा है बताया जा रहा कि रात 11 बजे के करीब मानसा से झुनीर की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई। इसमें कार सवार विवाहिता की मौत हो गई जबकि उसका पति, एक साल का बच्चा और सास झुलस गए। सभी को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। आग की चपेट में आकर सीमा रानी पत्नी तरुण तायल जिंदा जल गई जबकि उसका बेटा संचित तायल, पति वरुण तायल, सास दर्शना रानी झुलस गए। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल अस्पताल से दर्शना रानी की हालत गंभीर देखते उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है । वहीं महिला के पति व बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने सीमा रानी की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस चौकी रामदिते वाला के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात वाहन सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी खोज शुरू कर दी है।