पठानकोट। रजिस्ट्रेशन करवाना हुआ अब आसान ,अब वाहन डीलर नए बेचे वाहनों की रजिस्ट्रेशन खुद कर सकेंगे। एसडीएम पठानकोट कालाराम कंसल ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी के चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वाहन डीलर बेचे जा रहे नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपने स्तर पर पूरा करेंगे क्योंकि परिवहन विभाग के कार्यालयों द्वारा पंजीकरण देरी से किए जा रहे थे। एसडीएम बताया कि उपमंडल पठानकोट के सभी डीलरों को सरकार के निर्देश से लिखित में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि नए खरीदे वाहन की रजस्ट्रेशन प्रक्रिया आरटीओ कार्यालय के बजाय डीलर की ओर से ही की जानी है। इसलिए, लोग वाहन खरीदते ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी जल्द लगवाएं ताकि उन्हें आरसी जारी की जा सके।