फिरोजाबाद : ये दोस्ती…हम नहीं तोड़ेंगे…तोड़ेंगे दम मगर….तेरा साथ ना छोड़ेंगे, फिल्म शोले का ये गीत दो दोस्तों की जुबानी है जिसकी मिशाल यूपी मे सामने आ रही है, दोस्त की मौत की खबर सुनते ही शमशान घाट पर दोस्त ने दूसरे की मौत पर उसकी जलती चिता पर कूदकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार, यूपी के फिरोजाबाद का यह मामला है. यहां पर दोस्त ने ऐसी मिसाल पेश की कि अब दोनों की कहानी हर किसी की जुबान पर है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त एक साथ प्राइमरी स्कूल में पढ़े थे. बीते शनिवार को एक दोस्त की कैंसर से मौत हो गई. इसी बात का गम दूसरे दोस्त बर्दाश्त नहीं कर पाया और सदमे में चला गया. आलम यह हुआ कि जब दोस्ती का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो वह उसकी जलती चिता पर कूद गया.जिससे की वो 95 फिसदी तक झुलस गया था और आगरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत होने के बाद दोनों की 30 साल की दोस्ती का अंत हो गया. गौरव अपने दोस्त की मौत का दुख सह नहीं पाया और जलती चिता में कूद गया. परिवारजनों ने दोनों का दाह संस्कार क्र दिया गया , हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.