उतर प्रदेश : कन्नौज से एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है सुहागरात के दिन ही उजड़ गया सुहाग आपको बता दे की सुहागरात के कमरे में दूल्हे ने दुल्हन की चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तालग्राम थाना इलाके के मछरैया गांव में यह घटना हुई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस खुदकुशी की वजह तलाशने में जुटी है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सुहागरात के सजे कमरे में दूल्हे ने दुल्हन की चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से शादी के घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या की वजह तलाशने में लगी है। तालग्राम थाना के मछरैया गांव निवासी रामविलास यादव छोटे पुत्र मनोज यादव (23) की शादी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र मे बैंडबाजों के साथ बरात लेकर घर आये पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था । शादी की रस्मों के बाद बरात 27 मई को दूल्हा-दुल्हन के साथ घर लौट आई थी। 28 मई मंडल उखाड़ने और कंगन खोलने की रस्म अदायगी की गई। सुहागरात के लिए कक्ष को सजाया गया था। रात में 10 बजे दुल्हन को उसकी दो ननदों ने कमरे में पहुंचाया। कुछ देर बाद दुल्हन बाथरूम में चली गई।।इस बीच दूल्हे ने दरवाजा बंद कर लिया और पंखा के सहारे दुल्हन की चुनरी से फंदा डाल कर लटक गया। दुल्हन शौचं से लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। शोर मचा कर परीजो को बुलाया परिजनों ने गेट तोड़कर फंदे से उतार अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिए ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या की वजह तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।