फगवाड़ा : जिला कपूरथला के अंतर्गत आते फगवाड़ा के गावं चक पंडोरी से खबर सामने आ रही है । क्रिकेट खेल रहे 13 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के दौरान गांव में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे की पहचान गौतम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए गौतम के भाई तरुणवीर ने कहा कि उनका भाई बच्चों के साथ मैदान में खेल रहा था, तभी जमीन पर पड़े टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव वासियों ने पिछले दिनों तेज आंधी के कारण आंधी से बिजली का तार टूट गया था, जिसकी सूचना गासरपंच को भी दी गई थी। लेकिन ठीक न होने कारण उक्त तार की मरम्मत नहीं की गई। उनका कहना है कि इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है।