मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हुआ श्री शनिदेव महाराज के निमित्त आलौकिक हवन-यज्ञ
जालंधर: मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम सभी मुख्य यजमान अभिलक्षय चुघ से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां धाम के संचालक व संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने डलवाई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि आपसी विवाद अदालत से ही नहीं सुलझते बल्कि इसका एक उपाय सत्संग भी है। ईमानदारी से अगर एक-दूसरे का हक मारने की बात जीवन से हटा दी जाए, तो झगड़े की जड़ अपने आप ही कट जाएगी। अगर आपका समय परमात्मा का ध्यान, नाम, सुमिरन व सत्संग में लगा रहेगा, तो आपके मन की शुद्धि होगी। हर एक को गुरु की महत्ता को समझना आवश्यक है उन्होने सभी मां भक्तो से मांस, मछली, अंडा जैसे बुरे व्यसनों को त्याग कर शाकाहार अपनाने का संदेश दिया। नवजीत भारद्वाज ने आखिर में कहा कि धर्म ही मानव जीवन का मूल आधार है। इसका हमें हर हाल में पालन करना चाहिए। अधर्मी व्यक्ति सर्वनाश की ओर जाता है। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, संजीव सोंधी, राकेश प्रभाकर,विवेक सहगल,रेखा सहगल, बलिजंदर सिंह,समीर कपूर, रोहित भाटिया, प्रिंस कौंडल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, गुलशन शर्मा, दिशांत,लवली शर्मा,राजेश महाजन, मनीष शर्मा, अिश्वनी शर्मा धूप वाले, संजीव शर्मा, विनोद लूथरा, यज्ञदत्त, अवतार सिंह,पंकज, मानव शर्मा, बावा खन्ना, संजय, सोनू छाबड़ा, नवीन, डा. गुप्ता,विकास अग्रवाल, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, मोहित बहल, दीपक, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, गनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, अजय,सौरभ मल्होत्ना, प्रदीप शर्मा, पंकज,मनी,लवली रल्हन, विनोद खन्ना, मुकेश चौधरी, इकबाल, प्रवीण, दीपक, विदुर, जे डी, अशोक शर्मा,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।